घटना के बाद बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, पंजाब नेशनल बैंक के बाहर का है मामला
नीमकाथाना।शहर के सुभाष मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर चाय की दुकान से डेढ़ लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग पंजाब बैंक में रुपए जमा कराने आया था बैंक में भीड़ होने के कारण चाय पीने चला गया। वहां पर पैसों से भरा बैग रख दिया कुछ देर बाद देखा तो वहां बैग नहीं मिला। पीड़ित बुजुर्ग ने आसपास देखा। बैग चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। हैड कांस्टेबल धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटूराम ने डेढ़ लाख रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित छोटूराम |
बुजुर्ग ने बताया कि उसे किसी जानकार को पैसे देने थे। एसबीआई बैंक से एक लाख रुपए निकाले और 50 हजार रुपए उसका भाई लेकर आया। डेढ़ लाख रुपए लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करवाने के लिए गया। बैंक में भीड़ देख अपने परिचितों के साथ चाय की थड़ी पर चाय पीने लग गए। पैसों से भरा बैग टेबल पर रख दिया। चाय पीने के बाद देखा तो बैग वहां नहीं मिला। आसपास पूछताछ करने पर भी पता नहीं चला। जिससे पीड़ित हक्का बक्का रह गया। पीड़ित की बैग चोरी होने के बाद तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित छोटूराम ने बताया कि कड़ी मेहनत से पैसे कमाएं जाते है लेकिन चोर एक पल में ही चोरी कर लेते है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।