नीमकाथाना। शहर में मंगलवार रात ओवरब्रिज के नजदीक दुकान से घर जा रहे व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर ले भागे। व्यापारी सुभाष झाड़ली बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन छीनाझपटी में घायल हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यापारी सुभाष झाड़ली ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के पास स्थित गुटखे की दुकान बंद कर घर जा रहा था। पुलिया के पास तीन बाइक सवार बदमाश आए। रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में करीब दो लाख रुपए थे। सुभाष गुटखा का बड़ा व्यापारी है। शहर कोतवाल राजेश डूडी ने बताया कि पुलिया के पास गुटखे के व्यापारी से लूट की घटना की से सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। रेलवे पुलिया के पास लगे सीसीटीवी रिकॉर्ड के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
दुकान बंद कर घर जा रहे गुटखा व्यापारी से दो लाख की लूट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
January 12, 2022
0