नीमकाथाना। भाजपा पार्षदो ने आवारा पशुओं के खिलाफ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रतिपक्ष नेता महेंद्र गोयल ने बताया कि नीमकाथाना में आवारा पशुओं का आतंक इस कदर है कि आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
जिससे लोग दहशत में जी रहे हैं। विगत दिनों काफी व्यक्तियों एवं बंदरो के हमले से लोग घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद भी नगरपालिका ने आवारा पशुओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की 1 माह पहले सुभाष मंडी वार्ड नंबर 2 निवासी संतोष देवी कि आवारा सांड के हमले के गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे नीमकाथाना से जयपुर के लिए रेफर किया गया था जिसे एक माह बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
भाजपा पार्षदों का कहना है कि जल्द से जल्द आवारा पशुओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके इसके साथ ही दुर्घटना में हुई महिला की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान भाजपा पार्षद शाकिर अली, पार्षद रेखा गोयल, पार्षद चंपा देवी संतोष शर्मा, जेपी लोढ़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।