नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने क्रेशर पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों सहित सामान को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा घटना का खुलासा कर प्रकरण में वांछित अपराधियों की चोरी किये गये सामान की बरामदगी के निर्देश प्राप्त हुये थे। प्राप्त आदेशों की पालना में एएसपी रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेश तंवर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। जिसमें हैड कांस्टेबल पवन कुमार, जयपाल, सुरेन्द्र, राजेश कुमार को शामिल किया गया। थानाधिकारी बृजेश तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन माह पूर्व परिवादी मोतीलाल अग्रवाल पुत्र रामगोपाल निवासी झाडली हाल निवासी शिव स्टोन क्रेशर, नवोदय के सामने पहाड़ के पिछे पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 28 अक्टूबर 2021 को रात्रि 3.00 बजे से सुबह 5 बजे के बीच एलएनटी मशीन प्लॉन्ट के पास खड़ी मशीन में से अज्ञात चोरो ने एक बैटरी व लगभग 100 लीटर डीजल चोरी हो गया। इससे पूर्व दो माह पहले भी दो बैटरी चोरी हो चुकी थी। क्रेशर में लगे कैमरे ज्यादा दूरी होने से फोटो साफ दिखाई नहीं दी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम ने आरोपी मनीष उर्फ मुनेष पुत्र रामेश्वर लाल निवासी न्योराणा, सन्दीप पुत्र हुकमचन्द को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में चोरी की गई बैटरी बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई और चोरियों का खुलासा होने की संभावना है। अभियुक्त शातिर बदमाश है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, मारपीट आदि के प्रकरण दर्ज है।
पाटन पुलिस: क्रेशर से हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
January 14, 2022
0