नीमकाथाना। इलाके के मोदी मील के पास आज डीएफसीसी ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
वीडियो देखें
कोतवाली हैड कांस्टेबल जगरूप सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक मालगाड़ी से चपेट में आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवक को ट्रैक से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान कोटड़ा व हाल निवासी जाखड़ कॉलोनी नवीन कुमार के रूप में शिनाख्त हुई। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।