नीमकाथाना। शहर में बुधवार को पुलिस प्रशासन एवं पालिका की टीम द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला। मार्च के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
वीडियो-
इसके साथ ही माइक अलाउंसमेंट कर आमजन को मास्क लगाने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, व्यापारियों द्वारा ग्राहक को बिना मास्क सामान नहीं देने एवं लोगों को वेक्सीन की दोनों डोज लगाने के प्रति अपील की गई।
इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ,कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।