नीमकाथाना। पाटन थानान्तर्गत रायपुर मोड कुण्डल्या की ढाणी निवासी सुनीता पत्नी प्रहलाद सैनी के साथ 14 दिसम्बर को घर में घुसकर मारपीट की गई जिसका मुकदमा 16 दिसम्बर को पाटन थाने में नाम दर्ज करवाया गया। एक माह आठ दिन बीत जाने के बाद भी पीडिता को न्याय नही मिला तो पीडिता ने पुलिस अधीक्षक सीकर एंव पुलिस महानिरीक्षक जयपुर से न्याय की गुहार की है। इस बारे में सुनीता सैनी ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि मेरे साथ एंव मेरे पति के साथ इन्द्राज सैनी, धोलाराम गुर्जर एंव उनके अन्य आठ - दस साथियो द्वारा मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज करवाई गई थी परन्तु अभी तक पाटन पुलिस ने ना तो मुल्जिमो को गिरफ्तार किया एंव ना ही मुझे न्याय मिला। मारपीट करने वाले लोग मेरे ओर मेरे परिवार को तथा मेरे गवाहो को धमकी दे रहे है या तो राजीनामा करलो अन्यथा तुम्हारे परिवार को मोैत के घाट उतार दिया जायेगा। जिसकारण मै एव मेरा परिवार सदमे मै है। पीडिता ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मेरी जांच बदलकर हमें न्याय दिलवाये।
महिला को नहीं मिला न्याय, पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस महानिरीक्षक से भी लगाई गुहार
January 24, 2022
0