नीमकाथाना। कोतवाली थानांतर्गत युवती के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक लड़की की शादी में भी रोड़ा बना हुआ है। लड़के वालों को उसके फोटो दिखाकर रिश्ता तुड़वा देता हैं। पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि लड़की के अश्लील फोटो वायरल करके ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। डमी फोटो
युवती ने बताया कि खंडेला इलाके के राजेंद्र कुमार काजला उर्फ सुरेश से जान पहचान थी। दोनों की दोस्ती हुई, उस समय वह नाबालिग थी। इस दौरान लड़के ने युवती की अश्लील फोटो खींचकर खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाकर शादी का दबाव बनाने लगा। शादी के लिए मना करने पर युवक फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने बताया कि जहां भी परिवार के लोग शादी की बात करते है। युवक फोटो और साइन किया कागज दिखाता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।