नीमकाथाना। राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी नीमकाथाना के पदाधिकारियों ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत करवाते हुए तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश नेहरा ने बताया कि नीमकाथाना से जयपुर के लिए ट्रेन नहीं होने के कारण से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
बेनीवाल से जयपुर आवास पर मुलाकात कर रेवाड़ी से जयपुर के लिये वाया नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रिंगस ट्रेन सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की गई। ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके। इस दौरान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोशन चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।