नीमकाथाना। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) भर्ती में पद बढ़ा कर 2853 करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में राजस्थान बेरोजगार पत्रकार संघर्ष समिति व यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एडीएम को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि वर्तमान में बीजेएमसी एमएजेएमसी डिग्री व डिप्लोमाधारी बेरोजगार पत्रकारों की संख्या करीब 15 हजार है। जबकि राजस्थान चयन बोर्ड जयपुर ने एपीआरओ के 76 पदों पर भर्ती निकाली है, जो की ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। आज से करीब 40 वर्ष पहले एपीआरओ के 76 पद स्वीकृत थे, इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। पद नहीं बढ़ाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान पत्रकार जुगल किशोर, हरिश देवंदा, मनीष टांक, अशोक स्वामी, इंद्राज योगी आदि मौजूद रहे।
ऐसे बढ़ाए जा सकते हैं पद
प्रत्येक एमएलए, सांसदों के लिए एक-एक पद स्वीकृत होने पर 235 नए पद, जयपुर स्थित राजस्थान सरकार के सभी विभाग मुख्यालय पर एक-एक पद स्वीकृत होने पर 300 नये पद, प्रत्येक ब्लॉक, तहसील स्तर व पंचायत समिति मुख्यालय पर एक-एक पद स्वीकृत होने पर 910 नये पद सृजित किए जा सकते हैं। नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में एक-एक पद स्वीकृत करने पर 188 नये पद, सभी विकास प्राधिकरण में 20 नये पद, 200 नये पद एसडीएम मुख्यालयों पर सृजित किए जा सकते हैं। पंचायत व ब्लॉक स्तर पर 400 नये पद, जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग में 500 नए पद और विभिन्न विश्वविद्यालयों में 100 नए पद सृजित किए जा सकते हैं।