आगवाड़ी अंडरपास के पास की है घटना
नीमकाथाना। कोतवाली थानांतर्गत आगवाड़ी अंडरपास के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई। जिसमें एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढाणी बालाजी वाली तन कुरबड़ा निवासी सुरेश पुत्र हरफूल अपनी बाईक पर दोस्त भूदोली निवासी मनीष पुत्र राजेंद्र को पाटन की तरफ जा रहा था। अंडरपास पार करने के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सुरेश को मृत घोषित कर दिया जिसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं घायल मनीष का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी। मृतक का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।