नीमकाथाना। अभिभाषक संघ नीमकाथाना की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भूदयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में नव निर्वाचित कार्यकारिणी व निर्वाचित सदस्यों व मनोनीत सदस्यों को बार एसोसिएशन के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
वीडियो देखें
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष सत्यनारायन यादव, उपाध्यक्ष नरेश सामोता, महासचिव राजेन्द्र प्रसाद भाटिया, कोषाध्यक्ष मानसिंह बिजारणियाँ सहित योगेश शर्मा, संजय गुर्जर, जयप्रकाश चौधरी, निर्वाचित सदस्य दर्शन सैनी, बलबीर सिंह जाखड़,
ओमप्रकाश महला, मनोनीत सदस्य भानाराम वर्मा , देवेन्द्र चौधरी, रोशन मोदी, देशबन्धु शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, अनिल वर्मा, अड़ीसाल मीणा, मुकेश गुर्जर, पंकज कुमार सैनी, चरण सिंह तंवर, सचिन सैनी, बनवारी लाल जागिड़, हरीश उज्जवल ने बार एसोसिएशन के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में अभिभाषक संघ के सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।