नीमकाथाना। सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की प्रवेश सूची और प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन की अंतिम तिथि को 19 जनवरी तक और ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की तिथि को 20 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में लगाए गए सभी दस्तावेज लेकर कार्यालय समय में महाविद्यालय में सत्यापन करवाने के पश्चात ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क जमा करवाएं। प्रवेश सूची का प्रकाशन 24 जनवरी को किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. देवी प्रसाद ने बताया कि विभिन्न विषयों में श्रेणी वार रिक्त स्थान रहने पर रिक्त स्थानों के लिए आवेदन भी 24 जनवरी को मांगे जाएंगे। विद्यार्थी शनिवार रिक्त स्थानों के लिए 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त स्थानों के लिए अंतरिम प्रवेश सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 3 फरवरी को होगा तथा रिक्त स्थानों पर प्रवेशित विद्यार्थी 8 फरवरी तक महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर ईमित्र पर फीस जमा करवा सकेंगे।
स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश हेतु शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई
January 14, 2022
0