नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में रविवार को लगे वीकेंड कर्फ्यू के बाद कस्बे के मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। सब्जी, फल, दूध की दुकानों व मेडिकल स्टोर और अस्पतालों के आसपास लोगो की कुछ आवाजाही नजर आ रही थी। वीकेंड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला हुआ था।
पुलिस गश्त के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा गाइडलाइन की पालना को लेकर आमजन से अपील करते हुए लोगो से समझाईश की जा रही थी। कस्बे के मुख्य मार्गों पर कर्फ्यू से कोई भागम-भाग नजर नहीं आई। कोचिंग-स्कूल कुछ दिन पहले ही खुले जिनको फिर से बंद करना पड़ा।
फिर ताजा हुई लॉकडाउन की यादें
कोरोना ने एक बार फिर एक दिन के लिए हर तरह की गतिविधियों पर ग्रहण लगा दिया। लोग पुलिस कार्रवाई से बचने लिए घरों में दुबके रहे। पुलिस कार्रवाई के भय से कस्बे में लोगों की आवाजाही कम देखने को मिली। एक बार फिर 2020 में लगे लॉकडाउन की यादें ताजा नजर आई।