भूमि पूजन व शिलान्यास आज: तीन लाख वर्ग फिट में बनेगा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, महिलाओं की प्रेग्नेंसी से लेकर पांच साल के बच्चे के इलाज तक की व्यवस्थाएं होगी
January 27, 2022
0
नीमकाथाना। विधायक सुरेश मोदी द्वारा छावनी स्थित पुराने डाक बंगले के पास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के भूमि पूजन व शिलान्यास आज गुरुवार सवा 11 बजे होगा। जिसमें मुख्य अथिति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विशिष्ट अतिथि खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह रहेंगे। बता दें कि जनाना अस्पताल में महिलाओं की प्रेग्नेंसी से लेकर पांच साल के बच्चे के इलाज तक की व्यवस्थाएं होंगी। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी एनआईसीयू लैबोरेट्री 2 सहित कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। भवन निर्माण पर करीब 34 करोड़ रुपए खर्च होंगे वहीं उपकरण व मशीनों सहित पूरे प्रोजेक्ट पर 125 करोड़ रुपए खर्च होगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन में तीन लाख वर्ग फिट में निर्माण होगा। इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजकीय उपजिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इधर, सिरोही चिकित्सालय को क्रमोन्नत करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।