नीमकाथाना। क्षेत्र के खेतड़ी मोड़ चौराहे पर नगरपालिका प्रशासन व कोतवाली पुलिस टीम ने राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों की खिलाफ कार्रवाई की। पालिका अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि राहगीर बिना मास्क पाया गया उनके चालान काटे गए। कार्रवाई के दौरान पालिका टीम ने करीब 10 चालान काटे। वहीं कोतवाली पुलिस टीम ने भी करीब 10 लोगों के चालान काटे।
खेतड़ी मोड़ पर गाइडलाइन की पालना करने की अपील करते |
रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को पालिका टीम ने एलाउंसमेंट कर लोगों को हिदायत दी गई। जो भी व्यक्ति बिना मास्क पाया जाएगा उसके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी बात का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। कार्यवाही के दौरान कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र डूडी, पालिका एसआई सुरेंद्र कुड़ी सहित अन्य मौजूद रहे।