नीमकाथाना। रामलीला मैदान स्थित सहकारी समिति में खाद को लेकर मारामारी देखने को मिली। सहकारी समिति में सुबह से ही खाद लेने वालों की लंबी-लंबी कतारें लगी। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने से जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती नजर आई।
वीडियो देखें 👇👇
जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा। अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस के जवान भी तैनात किए गए। बता दे बाजारों में खाद नहीं होने से सहकारी समिति में खाद लेने वालों की भीड़ रही जिससे किसानों को काफी समय लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
किसानों की खाद लेने को लेकर लंबी कतारें लगी |
जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सहकारी समिति जीएम सुनील मीणा ने बताया कि शुक्रवार को क्रय विक्रय समिति में इफको के करीब 700 कट्टे खाद के आए थे लेकिन शनिवार एवं रविवार की छुट्टी होने एवं बारिश होने के कारण खाद की डिमांड अधिक होने से सहकारी समिति में खाद लेने वालों की भीड़ रही।