पाटन(बबलू सिंह यादव) पाटनवाटी मे इन दिनों कड़ाके की सर्दी गिरने से जहां आमजन सर्दी से बचने के उपाय करने में लगा हुआ है ।वहीं रात्रि कालीन में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। मकर सक्रांति के बाद लगभग दो दर्जन वाहन चोरी की बातें सामने आई है। वही पाटन थाना अंतर्गत 2 भैंस चोरी के मामले भी सामने आए हैं। धांधेला रोड पर स्थित बहादुर सैनी के घर से विगत रात्रि भैंस चोरी के समाचार मिले हैं तो दूसरी भैंस रामनाथ सागर में स्थित जगदीश यादव के घर से भी भैंस चोरी के समाचार मिले हैं। अमर सिंह यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि रात्रि में भैंस घर में बंधी हुई थी सुबह उठकर देखा तो घर से भैंस गायब मिली।मकान के पीछे गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं उसके आधार पर बताया कि रात को ही भैंस चोरी कर पिकअप गाड़ी में लादकर ले गए ,वही धांधेला रोड पर स्थित बहादुर सैनी के मकान से भी रात के समय ही भैंस को ले जाया गया है।हालांकि इन दिनों रात के समय कोहरा गिरने व अत्यधिक ठंड गिरने से आमजन अपने अपने मकानों में दुबके रहते हैं। इसी का फायदा घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग उठा रहे हैं।पाटन पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पता करने की कोशिश कर रही है कि रात के समय कौन सी गाड़ी मे इन भैंसों को लादकर ले जाया गया है।
हथियार साथ लेकर आते हैं चोर
ग्रामीणों का कहना है कि पशुधन चोरों का कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क रहता है। दिन में रैकी कर रात को पशु चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं। पशु चोरी करने के दौरान चोर हथियार साथ लेकर आते हंै। जिससे चोरी करते पकड़े भी जाए तो हथियारों के सहारे भाग जाए, लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ रही पशुधन चोरी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए रात को गश्त बढ़ाने की मांग की है।