नीमकाथाना। कोतवाली थानांतर्गत ग्राम सिरोही में बुधवार रात निजी एंबुलेंस व ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर में टक्कर हो गई। हादसे में ड्राईवर सहित तीन जनों को चोटें आईं। घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कपिल अस्पताल से चिकित्सक ने बुधवार शाम साढ़े सात बजे हार्ट के मरीज को जयपुर के लिए रैफर किया था। जिसको निजी एंबुलेंस की सहायता जयपुर लेके जा रहे थे।
वीडियो देखें
हादसे में चालक मुकेश भोपा, संकुतला चिचड़ोली सहित तीन जने गंभीर घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच में जुटी। इधर, घायलों का राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां ईलाज जारी है। मरीज को दूसरी एंबुलेंस की सहायता से रैफर के लिए ले जाया गया।