नीमकाथाना। गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने कपिल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कपिल अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कमियों को लेकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण वार्ड कार्मिकों द्वारा रजिस्टर मेंटेन नहीं करने पर नाराजगी जताई। स्टाफ को रजिस्टर मेंटेन करने की नसीहत दी। इसके साथ ही सैंपल के दौरान कोरोना प्रोटकोल के तहत सैंपलिंग लेने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों को ड्रेस कोड में आने के निर्देश दिए। अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संतोष जाहिर किया। कोरोना संक्रमण को लेकर पीएमओ डॉ जीएस तंवर को निर्देश दिए। ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराए। इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव, पीएमओ डॉ जीएस तंवर मौजूद रहे। अस्पताल में मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने को लेकर अपील की।
उपजिला अस्पताल में एडीएम ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
January 20, 2022
0