पाटन:जिला पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा प्रकरण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तार एवं अवैध हथियार की बरामदी हेतु आदेश की पालना में रतन लाल भार्गव पुलिस अति पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व गिरधारी लाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में बृजेश सिंह थाना अधिकारी पाटन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में जालू राम, प्रभु दयाल, मनोहर, महिपाल ,पवन कुमार टीम का हिस्सा रहे। पाटन थाना अधिकारी बृजेश कुमार तंवर ने बताया कि मुखबिर खास सूचना मिली की मोबाइल के व्हाट्सएप पर देसी कट्टा /पिस्टल फायर करते हुए डीजे पर नाचते का वीडियो वायरल हो रहा है ।जो वीडियो 3 दिसंबर को रविंद्र पुत्र रामकुमार यादव निवासी नाथा की नांगल के लड़के के जन्मदिन पर डीजे पर नाच कर हथियार लहरा कर फायर करने का है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सीकर ने कहा कि इस मामले मे सख्त कार्रवाई की जाए। वीडियो आने के बाद थाना पाटन पर म नं 555/ 2021 धारा 3/25, 3_27 आर्म्स एक्ट एवं505(1) (ख)325आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया जा कर आरोपियों की तलाश है तू टीम का गठन किया । गिरफ्तार अभियुक्त नरेश उर्फ नरसी गुर्जर पुत्र मक्खन लाल निवासी ढाणी बागवाली ,आशीष पुत्र रामकुमार यादव निवासी नाथा की नांगल, जितेंद्र उर्फ जीतू यादव पुत्र रामकुमार यादव के नांगल को एक देसी पिस्टल मय जिंदा कारतूस मुलजिम नरसी के कब्जे से बरामद किए गए। टीम द्वारा प्रकरण में फरार अभियुक्त गण की संभावित स्थानों पर तलाश कर लगातार पीछा कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। अभियुक्त आशीष के भाई के लड़के का जन्मदिन था जिस के उपलक्ष में अभियुक्त गणों द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था ।अभियुक्त गणों से अन्य अभियुक्तों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। पार्टी में सभी दहशतगर्दो की शीघ्र गिरफ्तारी कल सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जन्मदिन पर हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध देशी पिस्टल में दो कारतूस बरामद
January 07, 2022
0