नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पतियों सम्बधि अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस के मुताबिक रामकृष्ण भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि अज्ञात युवक द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर ले गये जिस पर मामला दर्ज किया गया। घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। मोटर साइकिल चोरी के आरोपी किशन कुमार निवासी ढाणी गुवार आगरी को दस्तयाब कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। अन्य वारदातों के लिए गहनता से पुछताछ जारी है। टीम में एचसी अनिल कुमार, संजय कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, डीएसटी टीम सतीश कुमार, अशोक कुमार शामिल रहे।
मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अन्य वारदातों के लिए पूछताछ जारी
January 28, 2022
0