नीमकाथाना। उपखंड प्रशासन एवं पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मोदी मार्केट स्थित दुकान पर उपखंड प्रशासन की ओर से बोगस ग्राहक भेज कर चाइनीज मांझा खरीदा गया। जिसपर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ कर थाने लेकर आए जहां युवक पर चाइनीज मांझा के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक शर्मा गोडावास रोड जाखड कालोनी, जितेन्द्र निवासी मावंडा खुर्द को चाइनीज मांजा बेचते हुए पकड़ा है जिनके कब्जे से 7 चरखिया बरामद मामला दर्ज किया गया है।
बता दे चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्रवाई होने से पतंग व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान हैड कांस्टेबल धर्मपाल, रामकरण, महिला कांस्टेबल ललिता, विकास शामिल रहे।