पाटन(बबलू सिंह यादव) थाना क्षेत्र में चौकाने वाला सामने आया है। युवक ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया तो खुद के साथ ही एक लाख रूपए लूट होने का मामला पुलिस को अवगत करवा दिया। जानकारी के मुताबिक लाका की नांगल निवासी राजेश (20) पुत्र लीलाराम सैनी ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम सीकर को सूचना दी। मांवडा में स्थित बडौदा क्षेत्रीय राजस्थान ग्रामीण बैंक से एक लाख अपने खाते से निकाल कर अपने घर पैदल जा रहा था। डमी फोटो
पीछे से एक बोलेरो गाड़ी आई जिसको मैंने हाथ दिया तो उसने मुझे गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। बुटिया बालाजी के पास उन तीनों युवकों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे से एक लाख रुपए छीन कर मुझे गाड़ी से नीचे डाल कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने झुंझुनू, सीकर तथा हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई। पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा युवक से घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक पूछताछ पर मामला संदिग्ध लगने पर युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने 50 हजार रूपए की लूट की कहानी बताई। बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ तब पुलिस युवक को बैंक में लेकर गई। वहां पुलिस ने उसके खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो सामने आया कि युवक ने अपने खाते से महज 5 हजार रुपए ही निकलवाए थे।पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो सामने आया कि युवक ने फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन गेम में एक लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। घरवालों के डर से युवक ने लूट की झूठी कहानी बनाना स्वीकार किया।