नीमकाथाना। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कार बेकाबू होकर खंभे से जा टकराई गनीमत रहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में 3 लोगों के मामूली चोटें आई। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर वाहन को जब्त कोतवाली थाने लेकर आई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिरोही की तरफ से क्विड गाड़ी आ रही थी तभी गाड़ी बेकाबू होकर पुलिया के पास टकराई उसके बाद आगे मोदी धर्मशाला के पास एक खंभे में जाकर टकराई। हादसे में 3 लोगों के मामूली चोटें आई। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। इसके साथ ही गाड़ी में सवार लोग मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोगों ने शराब कर रखी थी उसी के चलते गाड़ी बेकाबू होकर टकराई। वहीं हादसे के बाद करीब आधा घंटा सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।