नीमकाथाना। शहर में शाहपुरा रोड़ स्थित पवन मोटर्स की दुकान, गोदाम व घरों पर स्टेट जीएसटी टीम द्वारा बुधवार सुबह 10 बजे छापेमार कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया। देर शाम तक जीएसटी अधिकारियों की टीम से माल की गिनती नहीं हो पाई। छापेमार कार्रवाई में जीएसटी विभाग जयपुर से करीब 15 लोगों की टीम पवन मोटर्स की दुकान, घर सहित गोदामों पर जीएसटी चोरी की जांच में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर रवि जैन से दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि हमारे अधिकारियों द्वारा नीमकाथाना में पवन मोटर्स की फर्म पर जीएसटी जांच की कार्रवाई की जा रही है संपूर्ण दस्तावेज आने के बाद जांच करने पर ही जीएसटी चोरी का खुलासा हो पाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार करोड़ों रुपए जीएसटी चोरी, लेनदेन, उधारी सहित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। बता दें कि उक्त फर्म मोटर्स पार्ट्स एवं क्रेशर प्लांट मशीनरी के पार्ट्स का बड़ा व्यापारी बताया जा रहा है जिनके निवास स्थान पर भारी मात्रा में मोटर्स पार्ट्स का स्टॉक मिलने की सूचना है। इस दौरान छापेमार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया।
स्टेट जीएसटी टीम की मोटर्स पार्ट्स दुकान, घर सहित गोदामों पर छापेमार कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप
January 05, 2022
0