नीम का थाना के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोडा में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।
लड़की के पिता ने थाने में दिए गए लिखित बयान में बताया कि घटना बीते 24 जनवरी को घटी है। क़रीब 3 बजे मेरी पुत्री घर के बाहर टहल रही थी। उसके बाद घर के बाहर से वह गायब हो गई।
लड़की के माता-पिता एवं परिवार के अन्य लोगों ने घटना के तुरंत बाद लड़की की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिली।
ठीक उसी समय बाद से मेरा ट्रैक्टर चालक देशराज सिंह पुत्र गिरवर सिंह उम्र 23 वर्ष दुबड़ा,बालाजी मंदिर के पीछे, गांव टोडा का निवासी भी गायब है।
नाबालिग के पिता को संदेह है कि ट्रैक्टर चालक उनकी पुत्री का अपहरण करके ले गया।
सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार द्वारा की जा रही है।