नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस द्वारा शहर से अवैध देशी कट्टे सहित एक पिस्टल व 21 जिंदा कारतूस बरामद करने की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
थानाधिकारी राजेश कुमार के निकट सुपरविजन में हैड कांस्टेबल धर्मपाल, जितेन्द्र कुमार, सुनिल कुमार, मनोज कुमार, चालक नरेन्द्र कुमार को टीम में शामिल किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर तीन नाबालिग किशोरों से एक देशी कट्टा एक पिस्टल एवं 21 जिन्दा कारतूत एवं 5 खाली कारतूस खोखे बरामद किये गये। वहीं एक मोटरसाईकिल को जब्त कर नाबालिगों को निरुद्ध किया।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु गया। पूछताछ में सामने आया है कि उक्त तीनों नाबालिग किशोरों को अशोक पहलवान पुत्र झाबरमल गुर्जर निवासी गोलया नांगल चौधरी हरियाणा ने अवैध हथियार देना बताया है। नाबालिग किशोरों से अवैध हथियार आने के स्रोतों के बारे में एवं हथियार लाने के उद्देश्य के संबंध में गहनता से पुछताछ जारी है।