नीमकाथाना। कोविड स्वास्थ्य सहायक ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।नीमकाथाना ब्लॉक के अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मी एक साल से कोविड के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
लेकिन सरकार द्वारा अभी तक संविदा कैडर में शामिल नहीं किया गया जिससे कर्मियो में भी सरकार के प्रति नाराजगी है। अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी ने कहा कि सरकार संविदा कैडर में शामिल करें अन्य मांगों को जल्द से जल्द माने कर्मचारियों को राहत मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन किया जाएगा इस दौरान अनेक कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मी मौजूद रहे। बता दे नीमकाथाना में आज भी पीएचसी एवं सीएचसी केंद्रों पर कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मी काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे है।