नीमकाथाना। डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन कि समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष किशोर सिंघल ने बताया कि जिसमें आगामी 11फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन को कोविड19 के कारण सरकारी गाइडलाइन के अनुसार 13 मार्च 2022 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। सगाई समारोह 13 फरवरी को आयोजित करवाई जायेगी। सम्मेलन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इस बैठक में सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र महरानिया, सह संयोजक कपिल देव पुरानाबास, ख्यालीराम मरोड़िया, अनिल वर्मा, बृजलाल किलानिया, शिवपाल भाटी, नेमीचंद वर्मा, उमेश मुंडोतिया, सुलतानराम, कैलाश वर्मा महासचिव, चांदमल मेघवंशी, हरेंद्र वर्मा, बंशीधर वर्मा, मक्खन लाल मुंडोतिया, बाबूलाल ज्योतिष, हरफूल मरोडिया, पीसी रायपुरिया, रूपेश खरडिया, सरजीत महारानियां, हेमराज वर्मा, नागर वर्मा आदि उपस्थित रहे।
11 फरवरी को होने वाला विवाह सम्मेलन स्थगित, कोरोना गाइडलाइन के चलते 13 मार्च को होगा आयोजित
February 01, 2022
0