नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम गाँवडी में बॉक्सिंग एकेडमी के तीन बच्चे नवप्रीत, सरजीत, अमन का जोधपुर मे भारतीय खेल प्राधिकरण मे चयन हुआ है। सभी चयन हुए बच्चों का नौकरी लगने तक समस्त खर्चा राज्य सरकार उठायेगी। जिससे पूरे ग्राम मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलक्ष मे ग्रामवासियो द्वारा माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गीगाराम, रामोतार बाँयल, शुभम् चोपड़ा, प्रेम कुमार, सजन सिंह, रवि कुमार, सत्य प्रकाश वर्मा, बालू राम, जितेंद्र सिंह तँवर, श्यामलाल सैनी, पवन कुमार, अनिशा वर्मा आदि गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान जिला बॉक्सिंग सचिव महेंद्र कुमार लुनिवाल ने भी बधाई दी।
गाँवडी के 3 बच्चों का भारतीय खेल प्राधिकरण जोधपुर मे चयन
February 24, 2022
0