नीमकाथाना। सिरोही नदी के पास ढाणी केरोड़ा में शॉर्ट सर्किट से एक छप्पर में आग लगने का मामला सामने आया हैं। आग से एक भैंस व एक बकरी जिंदा जल गई दो बकरी घायल हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक कानाराम गुर्जर ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग गई।छप्पर के ऊपर से एलटी लाइन गुजर रही थी उस छप्पर में एक भैंस व तीन बकरियां बंधी हुई थी। आग लगने के कारण एक भैंस व एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई दो बकरियां घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। इधर, गणेश्वर गांव में रविवार दोपहर को बिजली ग्रिड के सामने टीलों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में 30 हेक्टेयर से ज्यादा का क्षेत्र आ गया। जिससे हजारों पेड़- पौधों जल गए। सूचना पर दमकल पहुंची तो वह भी रास्ते में ही फंस गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया। इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव, सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा, फोरेस्टर हरलाल सिंह, रवि वर्मा सहित सैंकड़ों ग्रामीण व वनकर्मी मौजूद रहे।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक भैंस एक बकरी जिंदा जली, इधर गणेश्वर में भी 30 हेक्टेयर क्षेत्र जला
February 20, 20221 minute read
0