नीमकाथाना। शहर में द्वितीय श्रेणी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश मीणा की स्कूल जाते समय डम्फर द्वारा टक्कर मारने से तत्काल मृत्यु हो गयी थी। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के संरक्षक किशन लाल गांवड़ी ने बताया कि संघ ने आपसी सहमति के बाद कुछ राशि संग्रह की गई और तय कार्यक्रम के अनुसार मृत अध्यापक के निवास स्थान पर जाकर उनके पिता श्रवण लाल मीणा को नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष राजेश बायला व संरक्षक की उपस्थिति में 67 हजार की सहायता राशि के आर्थिक सहायता के रूप में भेंट की। संगठन ऐसे सामाजिक कार्यो में हमेशा ही अग्रणी रहता है। इस सम्बल को पाकर पीड़ित परिवार को राहत मिली। इस समय संघ के प्रकाश मीणा,सुभाष सैनी सुल्तान सिंह और प्रकाश वर्मा उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामीणों ने संघ का हार्दिक आभार प्रकट किया।
रेस्टा ने निभाया सच्चे अध्यापक का फर्ज, 67 हजार रूपए भेंट किए
February 17, 2022
0