नीमकाथाना: राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं नंदघरो पर वेदांता समूह एवं सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के सहयोग से स्यालोदङा, चला ,फागनवास,टटेरा और धांधेला नंदघर पर पोषण वाटिका लगाई गई।
हुमाना संस्था के सहायक जिला समन्वयक योगेश कुमार यादव ने बताया कि इन पोषण वाटिकाओं में टमाटर, मिर्च, गोभी, बैंगन,पालक,लोकी, ग्वार,मूली, भिंडी आदि के पौध व बीज लगाए ।पोषण वाटिकाओं का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी नने-मुन्ने बच्चों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्वादिष्ट एवं ताजा पोष्टिक सब्जियां उपलब्ध कराने के साथ जनसामान्य को अपने आंगन तथा घर में पोषण वाटिका लगाने का संदेश देना भी है।
इन पोषण वाटिकाओं की नियमित देखरेख की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी(नंदघर) कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने ली इस अवसर पर हुमाना संस्था के कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कि कार्यकर्ता सहायिका ,व आशा और सरकारी स्कूल के अध्यापक व पशु चिकित्सक इन सभी ने पोषण वाटिका लगाने में अपना पूरा योगदान दिया।