नीमकाथाना। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में एनएसपी को खत्म कर ओपीएस लागू करने के फैसला लिया गया। जिसको लेकर राज्य सरकार का संघ ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं पटाखे फोड़ और मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर ब्लॉक संरक्षक किशन लाल गांवड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बांयला, हरफूल मरोड़िया, विकास टेलर ,महेन्द्र ढिलाण, जगदीश प्रसाद वर्मा, संजय मरोडिया, नेकी राम, विकेश वर्मा, नरसिंह, हवासिंह कृष्णिया, गौरीशकंर नरेश गुर्जर, हंसराज गुर्जर नंजु कुमार महरानियां, विक्रम सैनी, सारिका यादव, ललिता बाई मीणा, मिंटू यादव, विनोद कुमारी मीणा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
February 24, 2022
0