नीमकाथाना। स्वास्थ्य रक्षा सेवा समिति की केंद्रीय समिति ने शनिवार को समाजसेवी सुभाष चंद शर्मा को जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। संस्था के चेयरमैन जे.डी.मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य रक्षा सेवा समिति ने सर्व सम्मति से सुभाष चंद शर्मा को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। शर्मा का कार्यकाल इस पद के लिए एक वर्ष का होगा। मिश्रा ने बताया कि शर्मा अपने जिला सीकर में योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों का शिविर लगाकर लोगो को लाभान्वित करेंगे। शर्मा जिलेभर में योग,आयुर्वेद से संबंधित सेमिनार आयोजित करके लोगो को जागरूक करेंगे। समय- समय पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
शर्मा लगातार योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा से लोगो को जागरूक कर समाज सेवा कर रहे है। उनकी सराहनीय भागीदारी देकर उन्हें इस दायित्व सौंपा गया है।
इस दौरान नीम का थाना के लोगो ने उन्हें जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी।