घटना को इस तरह दिया अंजाम
प्रकरण की घटना के करीब 4-5 रोज पूर्व प्रकरण में निरुद्ध नाबालिग एवं उसके एक साथी से टॉनी खटीक निवासी चिडावा हाल नीमकाथाना रिको एरिया नीमकाथाना में मिला था। जिसने घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग को अपने किराये के मकान पर बुलाकर व्यापारी के साथ लूट की वारदात करने की योजना बनाई। अगले दिन परिवादी की दुकान व परिवादी को उसकी दुकान पर दिखाया व उसके आने जाने का रूट बताया। 10 जनवरी को व्यापारी से लूटने की वारदात करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई। दूसरे दिन निरूद्ध दो नाबालिग व एक साथी रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ सूटर की मोटर साइकिल लेकर व्यापारी का पिछा कर उसके घर जाते समय पुलिया के नीचे गली में मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
अन्य वारदातों का खुलासा
आरोपियों से पूछताछ में उदयपुरवाटी व छापोली के बीच में एक मोटरसाईकिल चालक के साथ मारपीट कर तीन हजार रूपए एक मोबाईल एवं दवाई छिन कर ले जाने की वारदात की है। 28 जनवरी को सिरोही में एक व्यक्ति को रोककर मारपीट कर मोबाईल व पर्स छिन कर ले जाने की घटना को अंजाम दिया। वहीं दो दिन पूर्व डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में घुसकर छात्रों से मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस में एससी/ एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ।
आरोपियों को पकड़ने में इनका रहा विशेष योगदान
डिप्टी शर्मा ने जानकारी देते बताया कि थानाधिकारी राजेश कुमार, एचसी सत्यवीर सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, विक्रम कुमार, चालक नरेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत, आत्माराम, देशराज सहित विशेष योगदान कर्मवीर यादव व संजय कुमार का रहा।