नीमकाथाना। ग्राम गांवली में स्कॉर्पियो गाड़ी ने पेड़ के नीचे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी मुताबिक सूर्यप्रताप अपनी बहन वंशिका के साथ बाइक पर सुबह स्कूल जा रहा था। निजी स्कूल के गेट के सामने मोटरसाइकिल से उतरते वक्त एक हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। घायल भाई-बहन को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि वंशिका का पैर फेक्चर हैं। स्कूल के एक छात्र ने बताया कि सुबह के समय स्कूल में प्रार्थना हो रही थी इतने में ठीक गेट के सामने जोरदार धमाका हुआ सभी बच्चे व स्कूल स्टाफ गेट की तरफ दौड़े गेट के बाहर स्कूल के छात्र छात्रा घायल अवस्था में पड़े थे। घटना के बाद स्कार्पियो चालक भीड़ का फायदा उठाकर भागने लगा तभी स्कूल स्टाफ ने स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया। दोनों घायलों का इलाज जारी हैं।
बाईक से भाई बहन स्कूल जा रहे थे, स्कूल के सामने उतरते समय स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मारी, दो जने घायल
February 22, 2022
0