नीमकाथाना। रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से कन्हैया लाल यादव को अध्यक्ष बनाया है। उसके बाद समिति ने रेलमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि रेवाड़ी नीमकाथाना रींगस जयपुर रेल मार्ग पर सीधी रेल सेवा काफी समय से बंद पड़ी है। रेवाडी नीमकाथाना रींगस जयपुर रेल मार्ग पर सीधी रेलसेवा नही होने से क्षेत्र के लोगो को बहुत परेशानियों को सामना करना पड रहा है। रेवाड़ी नीमकाथाना रींगस जयपुर के बीच रेलसेवा से सीधा जुडाव नही होने के कारण लोगो को आने जाने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या मे लोग आवश्यक कार्य हेतु जयपुर राज्य की राजधानी जाते है। आम लोगो की सहुलियत को ध्यान मे रखते हुए जयपुर की सीधी रेल से शुरू की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि एक सवारी गाड़ी अल सुबह रेवाड़ी से नीमकाथाना रींगस होते हूए जयपुर इसी प्रकार जयपुर से रींगस नीमकाथाना होते हुए रेवाड़ी तक चलाए। एक सवारी गाड़ी दोपहर बाद रेवाड़ी नीमकाथाना रींगस जयपुर एवं जयपुर से रींगस नीमकाथाना रेवाड़ी के बीच अविलंब चलावाने की कृपा करें। इस दौरान नरेश टेलर, महेंद्र सैनी, राजू सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रेल सेवा समिति के कन्हैया लाल यादव अध्यक्ष बने, नीमकाथाना जयपुर ट्रेन शुरू करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
February 24, 2022
0