नीमकाथाना। ग्राम पंचायत खादरा,निमोद,बासड़ी खुर्द में विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचल विधिक सेवा केंद्र के द्वारा मंगलवार को साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता पेपराम सैनी ने की।एडवोकेट नरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। राजस्थान न्याय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वंचित वर्गों को योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के उद्देश्य से प्रदेश में सभी उपखंड मुख्यालयों पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही एडवोकेट सतपाल चौधरी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह शिविर जगह - जगह आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन में फूलचंद सैनी, मुकेश, रामचंद्र, नरेश, कमला देवी की अहम भूमिका रही।
विधिक सेवा केंद्र के द्वारा साक्षरता शिविर का आयोजन किया
February 22, 2022
0