नीमकाथाना। शहर में स्थित रामलीला मैदान चौराहे पर श्री बालाजी सेवा संस्थान व ग्राम डोकण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
देशभक्ति के नारे लगाए गए एवं शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। नारे लगाते समय युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। वही समिति के पदाधिकारियों ने अवगत करवाया की अभी तक पुलवामा हमले की सीबीआई से जांच क्यों नही हुई।
अंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं युवा वर्ग इस घटना की सीबीआई से जांच की मांग करते हैं। इस दौरान नितेश गोयल, लक्ष्य मोगा, अरविंद शर्मा, शुभम सैन, भरत शर्मा, समीर प्रजापत व डोकन में श्योराम नाथूवाला, दीपचंद जिंदल, रामौतार जिंदल, मुकेश डोकन, रविपाल वर्मा छात्रनेता, अजय जिंदल, रवि जिंदल, अश्विन शर्मा, धर्मेंद्र पंच, विजय जिंदल, सुनील जिंदल, विकास, राहुल, नीरज जिन्दल, कुलदीप वर्मा, रोहित, अजित, अश्वनी, गोविंद आदि युवा साथी मौजूद रहे।