नीमकाथाना। कोतवाली थानांतर्गत क्षेत्र में मेडिकल की दुकान के ताले तोड़कर कीमती मशीनें चोरी करने के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी सुभाषचन्द पुत्र मूलचन्द जाति जाट निवासी झालरा हाल निवासी नीमकाथाना ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। राजकीय कपिल अस्पताल नीमकाथाना के सामने स्थित पंसारी कॉम्पलेक्स में उसकी पूनम एक्सरें एण्ड डाईग्नोसिस सेंटर लैब से रात को अज्ञात बदमाशों ने दुकान के ताले तोडकर सीबीसी मशीन, प्रिंटर,एलईडी मॉनिटर आदि चोरी कर ले गये।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी रामसिह सैनी उर्फ घासीराम पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी चौकडी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किये गये सामान सीबीसी मशीन, प्रिंटर, एलईडी मॉनिटर को बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है। दूसरी तरफ लूट के तीन वर्ष पुराने मामले में शेष बचे हुए आरोपी सम्पत सैनी पुत्र सांवरमल निवासी ढाणी नवोडी झुन्झुनूं को प्रकरण में गिरफतार किया गया है। आरोपी सम्पत सैनी को अनुसंधान के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में शेष आरोपीगण की तलाश जारी है।
मेडिकल की दुकान पर चोरी करने का आरोपी गिरफ़्तार, मशीनें बरामद
February 16, 2022
0