नीमकाथाना। अखिल भारतीय किसान सभा ने जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील सचिव कॉमरेड रोशन लाल गुर्जर ने बताया कि जन समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन दिया। पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि एमएसपी का समर्थन मूल्य का बजट में कानूनी प्रावधान कर गारंटी का कानून बनवाया जाए। मनरेगा में केंद्र के बजट में कटौती की बजाय बढ़ाया जाए। महंगाई पर हर हाल में लगाम लगाई जाए। डीजल पेट्रोल व रसोई गैस आदि पर टैक्स को हटाया जावे। मनरेगा व श्रमिकों को पूरी मजदूरी दी जाने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। व घरेलू बिजली की बढ़ाई गई दरे व अन्य खर्च के नाम पर लूट को वापस लिया जाए। किसानों के सिंचाई कुओं के बिजली बिल माफ किए जाएं। समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों द्वारा चना, सरसों, तारामीरा सभी सरकारी खरीद शुरू करवाई जावे। किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जावे। एवम कर्जा वसूली के नाम पर किसानों की जमीन कुर्की व नीलामी को बंद किया जावे। नीमकाथाना में अपार खनिज संपदा में भूमिहीनों व बेरोजगारों को सहभागी शामिल बनाया जावे। डीजल, पेट्रोल पर राज्य सरकार वैट कम कर सस्ता किया जावे। इस दौरान रामवतार लांबा, टेंपू यूनियन सीटू अध्यक्ष कॉमरेड विनय प्रकाश सैनी, खेत मजदूर यूनियन तहसील अध्यक्ष कॉमरेड सतीश इंसा, कॉमरेड बलवीर यादव, कॉमरेड के एन संतोषी, कॉमरेड लखन लाल सैनी आदि मौजूद रहे।
विभिन्न मांगों को लेकर किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन
February 25, 2022
0