रिपोर्ट: बबलू सिंह यादव
पाटन :कस्बे में तीन फरवरी को दिनदहाड़े सच ज्वेलर्स के मालिक सुरेश सोनी साथ हुई वारदात के संदर्भ में शनिवार को मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ नीमकाथाना के पदाधिकारियों द्वारा पाटन थाना अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमें निवेदन किया गया कि पीड़ित के साथ हुई वारदात को अतिशीघ्र,अविलंब जांच पड़ताल कर न्याय दिलवाने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने वालों में रामविलास रोड़ा अध्यक्ष, सांवरमल पूर्व अध्यक्ष, नंदलाल सोनी,सांवरमल सोनी,राजेंद्र सोनी संरक्षक,खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री ईश्वर आसट,प्रचार मंत्री सुनील कुमार सुनालिया, विनोद सोनी उपाध्यक्ष,महेश सुनालिया,विनोद सेडा,तारा चंद सेडा,सुरेश सेडा,ओमप्रकाश सोनी,मोनू सोनी, रतनलाल सेडा,कुंदन सोनी व स्वर्णकार समाज के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।