पाटन (बबलू सिंह यादव)
पाटन थाने में शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ।
रामसिंह की ढाणी के राधेश्याम पुत्र शंकर ने बताया कि उसका बेटा सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर पाटन में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत है। 20 जनवरी को पीड़ित का लङका महेंद्र सैनी स्कूल गया हुआ था। तभी फिजिक्स के अध्यापक योगेश काॅपी चैक कर रहा था, योगेश ने महेंद्र को काॅपी चैक करवाने के लिए कहा तो छात्र महेंद्र ने कहा कि काॅपी घर पर रह गई है मै कल चैक करवा दूंगा।
इस पर अध्यापक योगेश गुस्से मे हो गया तथा छात्र महेंद्र के साथ बुरी तरह कान व गालों पर थाप मुक्को से मारपीट चालू कर दिया। मारपीट से महेंद्र के कान का पर्दा फट गया।तथा शरीर के विभिन्न भागों पर गंभीर चोट आई।
विधालय की छुट्टी होने पर लङका घर आया तो घटना के बारे मे घरवालों को बताया।दुसरे दिन छात्र महेंद्र को डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने कान का आपरेशन करने की बात कही। उक्त प्रकरण पर अध्यापक योगेश से बात की उसने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।