नीमकाथाना। पुलिस प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त समाज को लेकर चलाये जा रहे आवाज कार्यक्रम दूसरे दिन शनिवार को वरदा स्मार्ट स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा व कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार रहे। अभियान पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त समाज के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डीवाईएसपी शर्मा ने बालिकाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न व शोषण पर खुलकर विचार रखते हुए सामाजिक उत्पीड़न से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस की भूमिका के बारे में बताया। वहीं सीआई राजेश कुमार ने छात्र छात्राओं को महिला सशक्तिकरण वह नशामुक्त समाज के संबंध में जानकारी दी। स्कूल संस्थापक राजेश कटारिया ने आश्वस्त किया कि बालिकाओं द्वारा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
कार्यक्रम! महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त समाज का आवाज कार्यक्रम आयोजित
February 19, 2022
0