नीमकाथाना। वरदा स्मार्ट स्कूल में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक्शन प्लॉन के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था निदेशक राजेश कटारिया ने की। जिसमें पी.एल. वी. चन्दन करोवान ने शिक्षण संस्थानों में होने वाले रैगिंग व्यवस्था से बचाव हेतु बनाये गये रैगिंग एक्ट की जानकारी दी गई। बाल श्रम, बाल विवाह के रोकधाम हेतु सजक रहने की सलाह दी। एडवोकेट जसवन्त सिंह मीणा ने निशुल्क विधिक सहायता लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। अधिवक्ता दर्शन सिंह सैनी ने इन्टरनेट के दुष्परिणामों के उपर प्रकाश डाला। एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी ने लोक अदालत की उपयोगिता को समझाया वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता एम० एल० विमल ने दिनांक 12-03-22 को होने वाली लोक अदालत की उपयोगिता को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा समस्त कर्मचारी तथा पैरा लिगल वोलेन्टियर चन्दन करोटवान, अधिवक्ता जसवन्त मीणा, दर्शन सिंह सैनी, एम. एल. विमल, प्रो बोनो अधिवक्ता मुकेश सैनी, पी. एल वी हरीसिंह जाखंड, अमृत शर्मा ,सतपाल मौजूद रहे।
रैगिंग व्यवस्था के बचाव को लेकर रैगिंग एक्ट की जानकारी दी
February 11, 2022
0