नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक से मारपीट कर रुपयों की मांग करने के मामले में हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। परिवादी ताराचन्द यादव आरके टावर खेतडी मोड ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि बजरंग मीणा, लोकेश मीणा, गोपाल मीणा निवासी खेतडी मोड नीमकाथाना रात्री होटल में घुसकर मारपीट कर रूपयों की मांग की व होटल में तोडफोड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने प्रकरण में वांछित मुलजिम बजरंग पुत्र रोहिताश निवासी वार्ड नं 24 खेतडी मोड को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पूर्व में साथी मुलजिम गोपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बजरंग प्रतापनगर जयपुर थाने का नकबजनी के प्रकरण का स्थाई वारण्टी है।