में शादी के नाम पर पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ।थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि गणेश्वर के रामनिवास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी जान पहचान के श्रवण गुर्जर ने उसके परिजनों को बताया कि जयपुर निवासी मोहनलाल पैसे लेकर शादी करवाता है। इस पर रामनिवास और उसके परिवार ने मोहनलाल से संपर्क किया। उसके बाद मोहनलाल और गीता देवी नाम की महिला रामनिवास के साथ आई । उन्होंने रामनिवास व उसके भाई सुखराम की शादी करवाने के लिए पांच लाख रुपए मांगे और दो लाख रुपए पहले ले लिए तीन चार दिन बाद मोहनलाल व गीता देवी रामनिवास के घर आए। उदयपुरवाटी निवासी राहुल व जयपुर निवासी विशाल शर्मा भी साथ आए। चारों ने रामनिवास और उसके परिवार को पूनम पंवार निवासी महाराष्ट्र और रूपाली निवासी महाराष्ट्र के फोटो दिखाए । इस पर परिवार सहमत हो गया। उसी दिन रामनिवास के परिवार ने तीन लाख रुपए और दे दिए। 29 दिसंबर को जयपुर में रामनिवास और उसके भाई सुखराम की शादी हुई। दोनों अपनी पत्नियों को लेकर गांव आ गए। पांच दिन बाद ही रूपाली को लेने रामनिवास के घर पर एक युवक बच्चे को साथ लेकर आया। उसने रामनिवास के परिवार वालों से कहा कि रूपाली पहले से शादीशुदा है और रूपाली को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद जब 13 फरवरी को रामनिवास घर पर आया तो उसकी पत्नी पूनम भी घर पर कपड़े बांधकर तैयार बैठी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
शादी के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
February 28, 2022
0
नीमकाथाना। कोर्ट इस्तगासेे से सदर थाने