मनरेगा मजदूरो को पूरा भूगतान किया जावे टास्क पूरा करने के बाद भी कही भी 220 रूपये भूगतान नही किया जा रहा है। शुभ शक्ति योजना को चालू किया जावे। निर्माण श्रमिको की छात्रवृति का पैसा जारी किया जावें। कार्य स्थल पर श्रमिकों को छाया , पानी , दवाई आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावें। मनरेगा में काम मांगने वाले सभी मजदूरो को फार्म नं 6 भरकर रसीद दी जावें वहीं मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जावें। इस दौरान सीटू जिलाध्यक्ष का. सुभाष नेहरा, जिला महामंत्री का. ब्रज सुंदर जांगिड़, किसान सभा सचिव का. रोशन गुर्जर, कामरेड गोपाल सैनी आदि मौजूद रहे।
सीटू ने मनरेगा श्रमिकों की विभिन्न मांगो को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
February 03, 2022
0
नीमकाथाना। भवन निर्माण मजदूर यूनियन(सीटू) ने मनरेगा व निर्माण श्रमिकों की मांगों को लेकर गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। सीटू के तह सचिव कामरेड रतन लाल सिंघल ने बताया कि मनरेगा व निर्माण श्रमिकों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत समिति का घेराव किया गया हैं। उससे पहले कार्यालय के बाहर मनरेगा योजना के बारें में चर्चा की गई। ज्ञापन में अवगत करवाया कि मनेरगा मजदूरो को 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जावे तथा 300 दिवस काम दिया जावे। मनरेगा योजना के तहत सभी गांवो में काम शुरू किया जावे तथा 15 दिवस के अन्दर मजदूरी का भूगतान किया जावे।